Varanasi: काशी में पर्यटकों की संख्या में 42%, होटल उद्योग में 66% की बढ़ोतरी; प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

Varanasi News:उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक हुई। डीएम सत्येंद्र कुमार ने 2023-24 के आंकड़ों के आधार पर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जिले के योगदान को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। डीएम ने बताया कि जिले की जनसंख्या 36.77 लाख (2011 के अनुसार) है, जिसके 2025 तक 43.87 लाख होने का अनुमान है। वर्तमान जीडीपी 51,036 करोड़ और 29,797 करोड़ है। वार्षिक विकास दर 13.8% है, जनपद का राज्य जीडीपी में योगदान 1.99% है और प्रति व्यक्ति आय 103354 रुपये है। प्राथमिक सेक्टर का जनपद जीडीपी में योगदान 8.57%, द्वितीयक सेक्टर का 25.58% और तृतीयक सेक्टर का 65.85% योगदान है। डीएम ने बताया कि जिले का तृतीयक सेक्टर का वर्तमान आंकड़ा तीस हजार करोड़ का है, जिसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य है। पर्यटकों की संख्या में 42 प्रतिशत और होटल उद्योग में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: काशी में पर्यटकों की संख्या में 42%, होटल उद्योग में 66% की बढ़ोतरी; प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा #CityStates #Varanasi #SureshKhannaMinister #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar