Chamba News: लोहाली पुल के लिए खर्च होंगे 42 लाख, चार पंचायतों की आवाजाही होगी सुगम
सिहुंता (चंबा)। भटियात उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत खरगट के लोहाली में नए पुल का निर्माण होगा। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस पुल का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण पर करीब 42 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी और चार पंचायतों की आबादी लाभान्वित होगी। इससे ग्राम पंचायत खरगट, गरनोटा और रजैं और टिकरी के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने लोहाली पुल के निर्माण कार्य को समयबद्ध सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारी को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने पुल के शिलान्यास मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई) चरण-4 के तहत 109 करोड़ की धनराशि से भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 विभिन्न सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुविधा से वंचित 120 गांवों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के तहत प्रस्ताव तैयार किए गए हैं इन संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल ठाकुर ने बताया कि लोहाली पुल का विस अध्यक्ष ने विधिवत शुभारंभ किया है। विभाग की ओर से निर्धारित समय में पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:38 IST
Chamba News: लोहाली पुल के लिए खर्च होंगे 42 लाख, चार पंचायतों की आवाजाही होगी सुगम #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
