Solan News: नालागढ़ के खेड़ा में 42 लोगों ने किया रक्तदान
संवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़(सोलन)। नालागढ़ के खेड़ा में स्थित सिद्धार्था सुपर स्पिनिंग मील में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 42 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में नालागढ़ ब्लड बैंक से डॉ. मणिका शर्मा और उनके साथ आई टीम ने रक्त संग्रहण किया गया। मील के एमडी रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर का आयोजन उनके बड़े भाई और मील के पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक आरपी अग्रवाल की पहली पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में किया गया। इस अवसर पर मिल के एमडी रामगोपाल अग्रवाल के अलावा हर्ष गुलाटी सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:39 IST
Read More:
42 people donated blood in Kheda of Nalagarh
Solan News: नालागढ़ के खेड़ा में 42 लोगों ने किया रक्तदान #42PeopleDonatedBloodInKhedaOfNalagarh #SubahSamachar