UP : महाविद्यालयाें में कर्मचारियों के 421 पदों पर होगी भर्ती, निदेशालय ने चयन आयोग को भेजा अधियाचन
प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला सहायक और समूह-ग के 421 पदों पर जल्द भर्ती होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा है। निदेशालय की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1250 से अधिक पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पहले ही अधियाचन भेजा जा चुका है। इनमें से करीब 700 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नए बने 44 राजकीय महाविद्यालयों में की जाएगी। आयोग की ओर इन पदों के लिए आवेदन भी लिए जा चुके हैं। अब समूह-ग के 421 पदों पर भी भर्ती करने के लिए अधियाचन भेजा गया है। इनमें से 345 पद प्रयोगशाला सहायक के हैं। वहीं 48 पद क्लर्क ग्रेड के हैं। 28 कर्मचारियों की नियुक्ति निदेशालय में की जाएगी। सहायक निदेशक डॉ. बीएल शर्मा का कहना है कि अधियाचन भेज दिया गया है। आयोग की ओर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:44 IST
UP : महाविद्यालयाें में कर्मचारियों के 421 पदों पर होगी भर्ती, निदेशालय ने चयन आयोग को भेजा अधियाचन #CityStates #Prayagraj #ShikshaNideshalayaPrayagraj #UpDegreeCollegeVacancy #EmployeeDegreeCollege #SubahSamachar
