Meerut News: रेलवे ट्रेक से 43 लाइनर चोरी

-फोटोमेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित डेडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर रेलवे ट्रेक से चोरों ने 43 लाइनर चोरी कर लिए। परतापुर थाने में स्टेशन के एमटीएस अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।परतापुर के सोरखा गांव के पास डेडिकेटेड फ्रंट कारीडोर के न्यू परतापुर स्टेशन के एमटीएस अधिकारी अजय कुमार ने परतापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 19 सिंतबर को रेलवे स्टेशन के आधा किलोमीटर दूर चोरों ने रेलवे ट्रेक के किनारे लगे 43 लाइनर चोरी कर लिए। निरीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों के लाइनर चोरी मिले। उन्होंने बताया कि लाइनर रेलवे ट्रेक को जोडे रखते है इनके चोरी होने से रेलवे ट्रेक पर आने जाने वाली मालगाड़ियों को भारी नुकसान हो सकता था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: रेलवे ट्रेक से 43 लाइनर चोरी #43LinersStolenFromRailwayTracks #SubahSamachar