Meerut News: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 443 विद्यार्थी सम्मानित
धूमधाम से मनाया दयावती मोदी अकादमी का वार्षिकोत्सवसंवाद न्यूज एजेंसी मोदीपुरम। दयावती मोदी अकादमी में बुधवार को 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 443 विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और विशिष्ट अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, निशानेबाज शार्दुल विहान, मेपल बेयर साउथ एशिया की चेयरपर्सन पिया मोदी, गुजरात से आए प्रधानाचार्य रामजी नागराजन, रोहतक से आए प्रधानाचार्य राजीव ढाका, शोभित विश्वविद्यालय से डॉ. पूनम देवदत्त रहे। प्रधानाचार्य डॉ. ऋतु दीवान ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में छात्रों के मॉडल की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, भगवान गणेश वंदना, हनुमान चालीसा की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नारी सशक्तिकरण पर छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति दी। एसएसपी ने कहा कि सदाचरण से किए गए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। राष्ट्रीय विज्ञान और गणित ओलंपियाड के 12 छात्रों, अंतर विद्यालय स्तर पर अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण, नाटक, गायन वाचन आदि के लिए 29 छात्र, कासमा व एमयूएन के लिए नौ, कक्षा तीन से 12वीं तक के तीन विद्यार्थियों को ओवर ऑल टापर, 17 को सेक्शन वाइज टाॅपर के लिए सम्मानित किया गया। 71 विद्यार्थियों को पोजीशन होल्डर, 58 को स्काॅलर ब्लेजर, 17 को एक्सीलेंस अवार्ड, 97 छात्रों को मार्कर कप, 11 विद्यार्थियों को ट्राफी व नकद पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। 15 शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 17:13 IST
Meerut News: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 443 विद्यार्थी सम्मानित #443StudentsHonoredForTheirOutstandingPerformance #SubahSamachar
