Noida News: नवंबर तक 97.51 करोड़ से 448 कार्य हो जाएंगे पूरे

-फोरनवा संग बिजली विभाग के अधिकारियों ने की बैठक-निर्बाध बिजली आपूर्ति पर हुई चर्चामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को एक बैठक की। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों से आरडब्ल्यूए ने समस्याएं बताईं, वहीं विद्युत निगम ने भी अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक के दौरान अधिकतर सेक्टरों के पदाधिकारियों ने पीवीवीएनएल की ओर से बिजली आपूर्ति पर हुए सुधार पर संतोष व्यक्त किया। कुछ सदस्यों ने अपने सेक्टर के बिजली विभाग कि लंबित समस्याओं के समाधान का निवेदन किया। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बिजली विभाग की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बात की और निवेदन किया गया कि लंबित कार्यों को जल्दी खत्म किया जाए। सभी एसडीओ अपने क्षेत्र से संबंधित आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान महासचिव केके जैन ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से कुछ सेक्टरों में नए मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन मीटर तेज भागने और अधिक बिलिंग के मामले आ रहे हैं, जिस पर निगम से जांच के लिए आग्रह किया। इस दौरान पीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) विवेक कुमार पटेल, अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं नोएडा के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे।------विद्युत निगम ने रखा पिछले तीन सालों का लेखा जोखामुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने नोएडा क्षेत्र की रीस्ट्रक्चरिंग, मार्डनाइजेशन व आगामी ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के मद में कुल 625 कार्य कराए गए। बिजनेस प्लान 2024-25 के मद में कुल 532 कार्य कराए गए। जिसमें 124.89 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। बिजनेस प्लान 2024-25 योजना के तहत 89 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। शेष काय 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।--------आरडब्ल्यूए संग 30 नवंबर तक चलेंगी बैठकबैठक के दौरान बताया गया कि सभी एसडीओ अपने क्षेत्र से संबंधित आरडब्ल्यूए से 30 नवंबर तक बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही 94 नंबर 11/04, केवी सब स्टेशन की क्षमता में वृद्धि की जा रही है और दो 33/11 केवीके नए उपकेंद्रों का निर्माण किया जाएगा।-----------अब तक क्या क्या हुए कार्य-जर्जर तार व पोल में बदलाव-पावर परिवर्तकों की सुरक्षा बढ़ाई-33 केवी वीसीबी अपडेट और 11 केवी वीसीबी बदले गए-भूमिगत खराब सर्किट में बदलाव-नियमित पेड़ों की कटाई-छटाई जारी-----------पिछले तीन साल के बिजनेस प्लानवर्ष प्लान स्वीकृत धनराशि2023-24 - 625 - 122.21 करोड़ 2024-25 - 532 - 124.89 करोड़ 2025-26 - 448 - 97.51 करोड़ (अबतक 89 प्रतिशत कार्य पूर्ण)---------कोटबिजनेस प्लान के तहत शहर की बिजली व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। 2025-26 के शेष कार्य इसी माह तक पूरे हो जाएंगे।विवेक कुमार पटेल, अधीक्षण अभियंता (तकनीकी), पीवीवीएनएल गौतमबुद्ध नगर------शहर की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पीवीवीएनएल प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में निरंतर विकास जारी है।-संजय कुमार जैन, मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल, गौतमबुद्ध नगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नवंबर तक 97.51 करोड़ से 448 कार्य हो जाएंगे पूरे #448WorksWillBeCompletedByNovemberAtACostOfRs97.51Crore. #SubahSamachar