वाराणसी में 45 पुलिसकर्मियों का तबादला: दो सिपाहियों में मारपीट के बाद एक्शन, पांच साल से तैनात थे 15 कर्मी
Varanasi News: लंका थाना परिसर में पिछले हफ्ते कारखास मनोज सिंह, मुंशी भानु प्रताप सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश सरोज के बीच मारपीट के बाद डीसीपी काशी ने 45 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। 15 पुलिसकर्मी ऐसे थे जो पांच साल से लंका थाने में तैनात थे। बीएचयू, नगवा, रमना, संकटमोचन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर विभिन्न थानों में किया गया है। बुधवार रात में लंका थाने के कार्यालय के पीछे बने कमरे में मनोज सिंह, भानु प्रताप सिंह, दुर्गेश सरोज के बीच मारपीट हुई थी। मनोज सिंह ने लंका थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तीनों पुलिस कर्मियों को भी डीसीपी काशी ने निलंबित कर दिया था। साथ ही लंका थाने पर लंबे समय से तैनात सिपाही, दीवान की रिपोर्ट एसीपी भेलूपुर से मांगी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:40 IST
वाराणसी में 45 पुलिसकर्मियों का तबादला: दो सिपाहियों में मारपीट के बाद एक्शन, पांच साल से तैनात थे 15 कर्मी #CityStates #Varanasi #Transfer #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar