हिमाचल विधानसभा: एचआरटीसी में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 पद खाली, उपमुख्यमंत्री ने सदन में दिया जवाब

हिमाचल पथ परिवहन निगम में मौजूदा समय में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद खाली चल रहे हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के प्रश्न के जवाब में सदन में दी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जेओए-आईटी के 171 पदों को अधियाचन तैयार कर भर्ती निदेशालय, शिमला को भेजा जा चुका है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पदों को भरने के लिए प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के कार्यालय में भेजा जा चुका है। वहीं, परिचालकों के 452 पदों के अधिनियम की तैयारी निगम स्तर पर प्रगति पर है। रोस्टर सत्यापन, पद-वार श्रेणी वितरण और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी होते ही अधियाचन चयन प्राधिकरण को शीघ्र प्रेषित कर दिया जाएगा। पोस्ट कोड 1003 पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसके तहत विज्ञापित कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती को रद्द करने संबंधी कोई अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है। यह मामला हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के सचिव के पास विचाराधीन है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल विधानसभा: एचआरटीसी में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 पद खाली, उपमुख्यमंत्री ने सदन में दिया जवाब #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #Hrtc452ConductorVacanciesHimachal #HrtcJeo-itRecruitmentShimla #HimachalAssemblyHrtcVacantPosts #HrtcConductorRosterVerification #MukeshAgnihotriHrtcRecruitment #HrtcRecruitmentRequisition2025 #SubahSamachar