Balrampur News: टीबी मुक्त हुईं 46 ग्राम पंचायतें, मिलेगा इनाम

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के लगातार जांच अभियान व ग्रामीणों की जागरूकता से वर्ष 2024 में जिले की 46 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। कई वर्ष से एक भी टीबी मरीज न मिलने वाली इन ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेहतर देखरेख व पोषण के कारण क्षय रोग को हराकर स्वस्थ हुए मरीजों के गांवों का सर्वे कराया गया था। इसमें 46 ग्राम पंचायतें ऐसी मिलीं जिसमें एक भी टीबी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। टीबी मरीज न मिलने पर क्षय रोग विभाग की ओर से जिले की 46 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव दिया। जिला प्रशासन की तरफ से स्पेशल टीमें गठित कर टीबी मुक्त दावे का सत्यापन कराया गया। इसमें सभी 46 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त पाई गईं। ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।ये ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्तजिले की ग्राम पंचायत सिरिया, समदा, उदईपुर, चिरैया, सेखुइया, सेवरही, दुल्हापुर, बेनीजोत, बेली खुर्द, गुलरिहा, कोहड़ौरा, महादेव जमुनी, लक्ष्मनपुर, बरदहवा, जमधरा, गनवरिया कला, खखरा, लालपुर, भगवानपुर खादर, धनखरपुर हाटी, नरायनपुर धुम्हवा, रामनगरा, बहुती, सोनपुर, बनकटवा खुर्द पतझी, ठाकुरजोत, सकरी, परसिया गोसाईं, अहलादनगर को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इसी तरह हरैया, बेलवा, धामपुर, कालू बनकट, पुरैना कानूनगो, मुजहना, जगदेवा, बलहा, चीती, मझौवा कुरथुआ, प्रानपुर, रसूलाबाद, कैथोलिया, समेलपुर, मझारी टप्पाबॉक, बभनपुरवा, किशुनपुर ग्रंट व महुआ को क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायत बन गई हैं। 4,80,793 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 1715 मिले टीबी पॉजिटिवजिले में 31 दिसंबर 2024 से 100 दिवसीय विशेष टीबी रोगी खोजो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी के साथ स्वास्थ्य टीम गांव-गांव भ्रमण कर क्षय रोगियों की पहचान कर रही हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि अभियान के तहत 4,80,793 लोगों की स्क्रीनिंग करके क्षय रोग की पहचान की गई। इनमें टीबी लक्षण वाले 36,861 लोगों के बलगम व एक्सरे की जांच कराई गई। जांच में 1715 व्यक्ति टीबी पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 1104 लोगों को निक्षय मित्र बनाया गया है, जो टीबी रोगियों को गोद लेकर उनके सेहत की देखभाल करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: टीबी मुक्त हुईं 46 ग्राम पंचायतें, मिलेगा इनाम #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar