Shahjahanpur News: इंस्पायर अवॉर्ड में 4634 का आवेदन, प्रदेश में जनपद का 18वां स्थान
जिले में बड़ी संख्या में विद्यार्थी आए सामने, देश में 45वां स्थानसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति रुचि को देखते हुए शुरू की गई इंस्पायर अवाॅर्ड योजना में आवेदनों ने जिले का मान बढ़ा दिया है। आवेदन के मामले में जिले ने देश में 45वां और प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया है। संभावना है कि विद्यार्थियाें के मॉडल भी चयनित होंगे और उन्हें धनराशि भी मिलना शुरू हो जाएगी। भारत सरकार ने विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवाॅर्ड को शुरू किया था। इसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में कोई मौलिक और अभिनव विचार या प्रोजेक्ट की प्रस्तुति करना होता है। जिला स्तर से चयन के बाद मंडल और राज्य स्तर तक पहुंचने का मौका मिलता है। बीएसए ने बताया कि स्कूल स्तर पर विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देना और छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना व वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना मुख्य उद्देश्य है। चयनित छात्र को मॉडल या प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए दस हजार रुपये या उससे अधिक की धनराशि दी जाती है। बीएसए ने बताया कि इस वर्ष जनपद से 4634 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। योजना के तहत सबसे अधिक नामांकन करने वाले 50 जिलों को चुना गया। इसमें प्रदेश में 18वां और देश में 45वां नंबर शाहजहांपुर ने हासिल किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 17:46 IST
Shahjahanpur News: इंस्पायर अवॉर्ड में 4634 का आवेदन, प्रदेश में जनपद का 18वां स्थान #4634ApplicationsForInspireAward #18thPositionOfTheDistrictInTheState #SubahSamachar