Chamba News: निरक्षरों को साक्षर बनाने की पहल, चंबा में 4800 ने दी उल्लास परीक्षा

चंबा। जिला चंबा के 15 शिक्षा खंडों में रविवार को उल्लास परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में करीब 4800 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य निरक्षरों को अक्षर ज्ञान देना और उन्हें आधुनिक जीवन में उपयोगी जानकारियां प्रदान करना है। समन्वयक छवि चंपालिया ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 5277 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से रविवार को 4800 लोगों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में साक्षरता के मूलभूत ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल फोन के उपयोग, एटीएम, बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल भुगतान, सरकारी योजनाओं और दैनिक जीवन में आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि वे अपने व्यावहारिक जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें और किसी पर निर्भर न रहें। उल्लास परीक्षा के माध्यम से बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य निरक्षरों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल से वे न केवल पढ़ने-लिखने में सक्षम बन रहे हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं और आधुनिक तकनीक का लाभ भी उठा सकेंगे। समन्वयक छवि चंपालिया ने कहा कि इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आगे भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि शिक्षा से वंचित कोई भी व्यक्ति जानकारी और सुविधाओं से पीछे न रह जाए। चंबा में उल्लास परीक्षा देतीं महिलाए। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: निरक्षरों को साक्षर बनाने की पहल, चंबा में 4800 ने दी उल्लास परीक्षा #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar