Noida News: वीआईपी बनाकर 48.12 लाख का चूना लगाया
दून में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स को वीआईपी मेंबर बनाने का झांसा देकर 48.12 लाख ठग लिए गए। दरअसल, व्हाट्सएप पर अज्ञात महिला ने शिकायतकर्ता को वीआईपी ग्रुप का मेंबर बनाकर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का ऑफर दिया था, जिस पर यकीन करके पछताना पड़ा। इस शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।वारदात बालावाला निवासी नीरज सिंह रौथान के साथ हुई। उनसे आठ जुलाई से नौ अगस्त के बीच पूरी रकम ठगी गई। उन्होंने बताया कि जुलाई में परिणीति जैन नाम की महिला ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया था। उसने खुद को एक कंपनी से जुड़ा बताया और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में भारी मुनाफे की गारंटी दी। बाद में उन्हें वीआईपी 36 नामक ग्रुप से जोड़ा और एक फर्जी ट्रेडिंग एप का इस्तेमाल करने को कहा। इस तरह अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवाते रहे। जब नीरज ने अपनी निवेश की गई राशि निकालने की मांग की तो ठगों ने 20 फीसदी सर्विस फीस देने की मांग की। फीस न देने पर टालमटोल शुरू कर दी। अंत में व्हाट्सएप कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, तब ठगी का एहसास हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:34 IST
Noida News: वीआईपी बनाकर 48.12 लाख का चूना लगाया #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar