Noida News: एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने आए 5 बाइकर्स को वापस लौटाया

फोटो हैयातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, लाइसेंस व अन्य दस्तावेज नहीं मिलने पर किए चालानमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर रेसिंग करने जा रहे बाइकर्स को पुलिस ने रविवार सुबह करीब छह बजे जीरो प्वाइंट पर रोक दिया। इस दौरान 5 बाइकर्स को वापस भेजा गया। हालांकि बाइकर्स ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। हालांकि इस रविवार बाइकर्स अधिक संख्या में नहीं पहुंचे। लेकिन ट्रैफिक पुलिस पहले ही तैनात थी।हर सप्ताह सुबह के समय कई युवा रफ्तार का रोमांच लेने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं। महंगी सुपरबाइक्स और तेज गति से दौड़ते इन बाइकर्स की वजह से हाईवे पर गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी ट्रैफिक पुलिस को इस प्रवृत्ति की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद प्रत्येक रविवार को पुलिस चेकिंग कर कार्रवाई करती है। रविवार सुबह जीरो प्वाइंट समेत नोएडा के सभी बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बैरिकेडिंग कर सभी संदिग्ध बाइकर्स को रोका गया और आवश्यक पूछताछ की गई। जिन बाइकर्स के पास वाहन के कागजात या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिले, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बाइकर्स से अपील की है कि वह सार्वजनिक सड़कों को रेस ट्रैक न समझें। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाने पर कोई अपराध नहीं है। जो वाहन तेज गति से चलते हैं उनका कैमरे के जरिये चालान किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने आए 5 बाइकर्स को वापस लौटाया #5BikersWhoCameToRaceOnTheExpresswayWereSentBack #SubahSamachar