Most Dangerous Countries: विदेश में पढ़ाई के लिए सोच-समझ कर चुनें देश! ये पांच जगह हैं सबसे खतरनाक
Most Dangerous Countries: सुरक्षित देश चुनना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके भविष्य और करियर को प्रभावित कर सकता है। दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां असुरक्षा का माहौल है और इन देशों में एडमिशन लेने से बचना चाहिए। इन देशों में सड़कों पर मर्डर, लूटमार और आतंकी गतिविधियां आम हैं, जो छात्रों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। हाल ही में Numbeo ने 146 देशों की अपराध दर के आधार पर रेटिंग जारी की और दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों की सूची प्रकाशित की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देशों में राजनीतिक अस्थिरता और गैंग युद्ध जैसी समस्याएं अधिक हैं, जो विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल सकती हैं। इन असुरक्षित देशों में वेनेजुएला, पापुआ न्यू गिनी, हैती, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। यहां की सुरक्षा स्थिति इतनी खराब है कि विदेशी छात्र यहां अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 18:15 IST
Most Dangerous Countries: विदेश में पढ़ाई के लिए सोच-समझ कर चुनें देश! ये पांच जगह हैं सबसे खतरनाक #Education #National #MostDangerousCountries #DangerousCountries #SubahSamachar