Rohtak News: कोहरे के कारण 5 गाड़ियां रद्द, यात्री परेशान
रोहतक। कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण रेलवे को दिल्ली, भिवानी व जींद की तरफ जाने वाली पांच गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। ऐसे में यात्रियों के अंदर रोष देखने को मिल रहा है। जींद एक्सप्रेस गाड़ी रद्द करने के कारण गत दिवस यात्रियों ने स्टेशन पर एक गाड़ी को एक घंटे तक रोके रखा था। ऐसे में यात्री काफी परेशान नजर आ रहे है। कोहरे के कारण दूसरे स्थानों से रोहतक स्टेशन पर पहुंचने वाली गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही। सभी गाड़ियां 15 मिनट से लेकर एक घंटा देरी से चल रही है जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे है। कोहरे के कारण भिवानी की तरफ जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस अपन निर्धारित समय से 22 मिनट देरी, किसान एक्सप्रेस 35 मिनट देरी से चली। जबकि शाम को 5:30 पर चलने वाली भिवानी एक्सप्रेस को 21 जनवरी तक रद्द किया हुआ है। वहीं, जींद की तरफ चलने वाली गाड़ियों में पठानकोट एक्सप्रेस 20 मिनट देरी, सरबत दा भला एक्सप्रेस 15 मिनट देरी, जींद एक्सप्रेस 25 मिनट देरी, दिल्ली-जींद मेमू 30 मिनट देरी, अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटा देरी, जींद एक्सप्रेस 25 मिनट देरी से चली। साथ ही जींद एक्सप्रेस विशेष व जाखल एक्सप्रेस को रद्द किया गया। दिल्ली वाली गाड़ियों में तिलकब्रिज एक्सप्रेस 20 मिनट देरी, धौलाधार एक्सप्रेस एक घंटा 32 मिनट देरी, नई दिल्ली एक्सप्रेस 41 मिनट देरी, कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू 30 मिनट देरी, पठानकोट एक्सप्रेस एक घंटा देरी, किसान एक्सप्रेस 30 मिनट देरी से चली। वहीं सुबह-शाम चलने वाली दिल्ली एक्सप्रेस गाड़ी को रद्द किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Rohtak News: कोहरे के कारण 5 गाड़ियां रद्द, यात्री परेशान #Train #Fog #Cancel #Passenger #SubahSamachar