Gujarat: पांच साल की बच्ची की दे दी बलि, मां के सामने कुल्हाड़ी से काटा गला; मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया खून

गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में नरबलि का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और उसका खून एक मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 08:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: पांच साल की बच्ची की दे दी बलि, मां के सामने कुल्हाड़ी से काटा गला; मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया खून #IndiaNews #National #Gujarat #HumanSacrifice #LoodWasOfferedOnTemple #GirlWasSacrificed #SubahSamachar