अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023 : मूलांक 5

Numerology 2023: मूलांक 5 का भविष्यफल अगर आपका जन्म 5,14 या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मुख्य अंक 5 है, जिसके स्वामी बुध हैं। इस वर्ष का स्वामी भी केतु ग्रह हैं क्योंकि 2023 का योग 7 है। आप बहुत ही समझदार और चालाक व्यक्तित्व के स्वामी हैं। किसी से कोई काम निकालवाना हो तो आप बखूबी जानते हैं। आप अपने काम को लेकर स्वार्थी भी हो जाते हैं। आपके अंक 5 में गज़ब का साहस, गतिशीलता और ऊर्जा है। 2023 वर्ष आपके कार्य में सफलता और आपकी पहचान का सूचक बनेगा जिससे आपके सभी रुके काम भी बनेंगे और आपके सपने पूरे होंगे। Career अंक 5 का स्वामी बुध ग्रह हैं और वर्तमान वर्ष 2023 का जोड़ 7 होने से इस साल व्यापारी लोगों को अपने व्यवसाय में लाभ और सफलता मिलेगी। यह वर्ष आपकी मेहनत और किस्मत दोनों आपका साथ दे रही हैं,जिससे आपको नए अवसरों के साथ कामयाबी मिलेगी। इस वर्ष आप कुछ नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलेगी। यह वर्ष 2023 विदेशी कॉन्टेक्टस और बड़ी डील के लिए बहुत शुभ रहेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के बहुत अच्छे योग बन रहे हैं और आप अपने बॉस की नजरों में प्रशंसा के काबिल बनेंगे,जो आपके लिए बेहतर भविष्य का संकेत भी बनेगा। अगर आपके पास नौकरी नहीं हैं तो यह वर्ष मनचाही सैलरी के साथ नौकरी भी दिलाएगा। Finance अंक 5 के लिए 2023 का वर्ष धन के लिए लाभकारी रहेगा। इस वर्ष वेतन की वृद्धि और आय में लाभ के संकेत बने हुए हैं। 2023 में आपका अपना घर बनने का सपना भी पूरा होगा। अगर आप किसी भी कार्य या निवेश के लिए कर्ज़ लेना चाहते हैं तो आपको समय पर मिल जाएगा। अगर आपको किसी से पुराना धन वापस चाहिए तो अप्रैल के बाद रुका धन भी वापस आएगा। शेयर मार्किट में लम्बे समय के लिए निवेश करना लाभकारी रहेगा। अगर आप ज़मीन में निवेश करना चाहते हैं तो अगस्त के बाद का समय बेहतर रहेगा। इस वर्ष आप अपने घूमने और मनोरंज़न में धन को खर्च करेंगे। किसी महिला की बातों में आकर अपना धन खर्च नहीं करे तो नुकसान के साथ बदनामी का भी योग बन सकता हैं। Relationship अंक 5 के लिए 2023 का वर्ष प्रेम के रिश्तों में मिठास लाएगा और अगर आप अकेले हैं तो नये रिश्तों के लिए भी यह वर्ष बहुत ही शुभ रहेगा और आपका अकेलापन दूर होगा। इस वर्ष आप अपने परिवार और अपने कार्य में तालमेल बैठाने का भरपूर प्रयास करेंगे। वैवाहित लोगों के लिए यह साल की शुरुआत कुछ खुशखबरी के साथ शुरू होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ इस वर्ष बाहर घूमने जा सकते हैं। सितम्बर के बाद आपका ध्यान कहीं बाहर आकृषित हो सकता हैं,जिसके लिए आपको सावधान रहना चाहिए। Health अंक 5 के लिए 2023 का वर्ष सेहत के लिए पहले से बेहतर रहेगा। आपका स्वास्थ्य किसी मानसिक समस्या को लकर तनाव में आ सकता हैं,इसलिए किसी भी ऑवर थिंकिंग से दूर ही रहे। अगर कोई पुरानी बीमारी भी आपको परेशान करेगी तो आप लापरवाही न करें और समय रहते इलाज करवा ले,जिससे आप जल्दी ही बेहतर हो जाएंगे। अगर आपको त्वचा या नसों से जुड़ी कोई समस्या हैं,तो डॉक्टर से सलाह ले लें,जिससे समस्या का समाधान समय से ही हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023 : मूलांक 5 #NumerologyPredictions #Numerology2023 #SubahSamachar