Hamirpur (Himachal) News: तीन दिन पैदल पार किया 50 किलोमीटर रास्ता
मणिमहेश में लंगर लगाने वाला 32 सदस्यीय दल नादौन पहुंचासंवाद न्यूज एजेंसीनादौन (हमीरपुर)। मणिमहेश यात्रा के दौरान धन्छो में जय भोले मणिमहेश लंगर सेवा दल नादौन की ओर से लंगर में सेवा के लिए गए शहर और आसपास के गांवों का 32 सदस्यीय दल सकुशल घर पहुंच गया है। दल ने चंबा से नादौन तक बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, एचआरटीसी और विभाग के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा का आभार व्यक्त किया है। कोटला चिल्लियां पंचायत के पूर्व उप प्रधान सुखदेव शर्मा ने बताया कि पूरा दल करीब 50 किलोमीटर दुर्गम रास्तों पर पैदल चलकर तीन दिनों बाद घर लौटा है। उन्होंने बताया कि गत 28 अगस्त को सुबह सात बजे लंगर का सामान समेट कर वह अति दुर्गम एक पुराने रास्ते पर धन्छो से चले थे। करीब 12 घंटे लगातार चलने के बाद रात करीब आठ बजे हड़सर पहुंचे थे। रात को वहीं विश्राम करने के बाद जब वह पैदल चंबा के लिए निकले तो राख तक कई स्थलों पर सड़क मार्ग पूरी तरह गायब था। राख पहुंच कर उनके फोन एक्टिव हो पाए। सुखदेव ने बताया कि राख से उनका संपर्क एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा से हुआ जिन्होंने चंबा से सीधे नादौन तक कुल 45 लोगों को पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था करवाई। उन्होंने बताया कि उनके साथ देहरा, ज्वालामुखी, नादौन, हमीरपुर, तथा बड़सर क्षेत्रों के लोग बस में आए। उन्होंने बताया कि अभी भी कुछ बीमार, घायल और पैदल न चल सकने वाले लोग वहां फंसे हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो तबाही उन्होंने देखी है उसे शब्दों में बयान करना कठिन है। इस मंजर को जीवन भर भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देववाणी को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:49 IST
Hamirpur (Himachal) News: तीन दिन पैदल पार किया 50 किलोमीटर रास्ता #50KmsJourneyCoveredOnFootInThreeDays #SubahSamachar