Muzaffarnagar News: छाजपुर और भाज्जू में इंटरचेंज बन जाए तो 50 गांव होंगे लाभान्वित
इकोनॉमिक ग्रीन कॉरिडोर - मुजफ्फरनगर और शामली जिले के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ- जिले की सीमा पर भाज्जू गांव में बनाया जा रहा है फ्लाईओवर- निर्माण के चलते सर्विस रोड से निकाले जा रहे हैं दोनों जिलों के वाहनअमर उजाला ब्यूरोमुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर से विकास को रफ्तार मिलेगी। मुजफ्फरनगर और शामली जिले की सीमाओं से होकर गुजर रहे कॉरिडोर पर छाजपुर और भाज्जू गांव में इंटरचेंज की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर राजपुर-छाजपुर और शाहपुर-शामली मार्ग पर भाज्जू गांव में भी इंटरचेंज का निर्माण होना चाहिए। दोनों इंटरचेंज से दोनों जिले के करीब 50 गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। किसानों ने कहा कि अगर उनकी जमीन अधिग्रहित हुई है तो उन्हें इस परियोजना का फायदा मिलना चाहिए। जिले के इन गांवों की ली गई है जमीनकॉरडोर के लिए जिले के राजपुर छाजपुर, डूंगर, करौदा महाजन, फुगाना, खेड़ा मस्तान और बिराल की जमीन अधिग्रहित की गई है। शाहपुर-शामली मार्ग पर जिले की सीमा पर पडऩे वाली भाज्जू गांव में इंटरचेंज बन जाने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।इंटरचेंज से क्षेत्र को होगा लाभभाज्जू गांव के किसान सुभाष चौधरी का कहना है कि सभी अंडरपास की ऊंचाई किसानों की सुविधा के हिसाब से करनी चाहिए। इसके अलावा भाज्जू में इंटरचेंज बनने से सिसौली, भौराकलां, भौराखुर्द, शाहपुर, मुंडभर समेत 30 से अधिक गांवों के लोगों के आवागमन आसान हो जाएगा। एनएचएआई ने ली निर्धारित से अधिक जमीनभाज्जू गांव के किसान राजीव चौधरी का कहना है कि निर्धारित से अधिक जमीन का अधिग्रहण एनएचएआई कर रहा है। यह किसानों के साथ गलत व्यवहार है। निष्पक्ष तरीके से अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच करें। किसानों की तय की गई जमीन का ही अधिग्रहण करने का काम करें।जिले के पास यहां प्रस्तावित है इंटरचेंज मेरठ- करनाल हाईवे पर खेड़ा मस्तान, पानीपत-खटीमा मार्ग पर बुटराड़ा और चरथावल-थानाभवन मार्ग पर ख्यावड़ी में इटरचेंज बनना प्रस्तावित हैं। एनएचएआई अधिकारियों से की बातभाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का कहना है कि भाज्जू में इंटरचेंज के लिए एनएचआईएक के अधिकारियों से बात की है। भाज्जू में इंटरचेंज नहीं बना तो शामली-मुजफ्फरनगर के लोगों को बुटराड़ा या खेड़ा मस्तान जाना पड़ेगा।भाज्जू क्षेत्र के किसानों को मिले लाभ : मलिककिसान संघर्ष समिति के सचिव विदेश मलिक ने बताया किसानों ने क्षेत्र से की बहुआयामी योजना के लिए भूमि दी है। राजपुर गढ़ी और भाज्जू में इंटरचेंज नहीं बनने से सैकड़ों गांवों के लोगों में मायूसी है। किसानों को लाभ मिलना चाहिए।किसानों की समस्याओं समाधान हुआ : बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई है। किसानों की अधिकतर समस्याओं का समाधान हो गया है। दोनों जगह इंटरचेंज के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 19:39 IST
Muzaffarnagar News: छाजपुर और भाज्जू में इंटरचेंज बन जाए तो 50 गांव होंगे लाभान्वित #50VillagesWillBeBenefitedIfInterchangeIsMadeInChhajpurAndBhajju #SubahSamachar