Kullu News: बर्फ के दीदार के लिए रोज 500 सैलानी पहुंच रहे अंजनी महादेव
मनाली (कुल्लू)। बर्फबारी के दीदार के लिए मनाली आए पर्यटक अब अंजनी महादेव, धुंधी, लाहौल घाटी और हामटा जैसे दुर्गम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। इन स्थानों पर हर रोज सैकड़ों पर्यटक स्कीइंग, जिप लाइन और घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं। हर रोज 500 से अधिक पर्यटक अंजनी महादेव जा रहे हैं। सोमवार को अंजनी महादेव और धुंधी पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती की और हल्की बर्फबारी का लुत्फ उठाया। वहीं, अटल टनल रोहतांग पार कर कई पर्यटक लाहौल की बर्फीली वादियों तक पहुंच रहे हैं। स्नो प्वाइंट धुंधी में अब बर्फ कम नजर आ रही है, जिससे पर्यटक ऊंचाई वाले इलाकों की ओर जा रहे हैं। पर्यटन कारोबारी बंटी, नानक चंद और लुदर चंद ने बताया कि मनाली में ठहरने वाले 500 से अधिक पर्यटक हर दिन अंजनी महादेव जा रहे हैं। यहां स्कीइंग, घुड़सवारी और साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। होटल व्यवसायियों चमन ठाकुर और रितेश मेहरा ने कहा कि पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों को बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। मनाली में अभी अपेक्षित बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे पर्यटकों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है। मनाली के हामटा में बर्फ के बीच मस्ती करते सैलानी। -स्रोत : जागरूक पाठक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 19:28 IST
Kullu News: बर्फ के दीदार के लिए रोज 500 सैलानी पहुंच रहे अंजनी महादेव #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindi #SubahSamachar