Kullu News: पीएम श्री के लिए आवेदन करेंगे 51 विद्यालय
एक्सक्लूसिवपात्रता की कसौटी पर खरे उतरे, तो लगेगी अंतिम मुहरसमग्र शिक्षा के तहत स्कूल प्रमुखों को दिए आवेदन के निर्देशराजीव नैय्यरकुल्लू। जिले के के 71 विद्यालय पीएम श्री के लिए आवेदन कर सकेंगे। केंद्र की योजना के लिए विद्यालयों से आवेदन मांगे गए हैं। जिला कुल्लू से भी राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक तक के विद्यालय इसके लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए समग्र शिक्षा की तहत पोर्टल को पंजीकरण के लिए खोल दिया गया है। आवेदन करने के बाद विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा, निरीक्षण के आधार पर विद्यालयों का चयन पीएम श्री में होगा। गौरतलब है कि जिले में पहले से 13 विद्यालय पीएम श्री की श्रेणी में शामिल हैं। वहीं, अब 51 और विद्यालयों को इस श्रेणी शामिल होने के लिए आवेदन करने का मौका मिला है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इन विद्यालयों का चयन होगा। हालांकि, सबसे पहले विद्यालय प्रमुखों को पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर पूछे गए सवालों के जवाब भरने होंगे। इसके बाद आवेदनकर्ता विद्यालय का योजना की टीम निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में जांचा जाएगा कि आवेदन के दौरान दिए गए जवाब के अनुसार विद्यालय में व्यवस्था है या नहीं। इसके बाद निरीक्षण टीम रिपोर्ट तैयार करेगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर पीएम श्री के लिए विद्यालय का चयन होगा। इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 51 विद्यालय पीएम श्री की श्रेणी में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यालयों के प्रमुखों को बाकायदा ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता ने जारी कर दिए हैं। बॉक्स विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षापीएम श्री में चयनित विद्यालय को योजना के तहत पांच वर्ष के लिए 1.88 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस बजट से विद्यालय में विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय में डिजिटल पुस्तकालय, टिंकरिंग प्रयोगशाला, रोबो प्रयोगशाला, हर्बल गार्डन, ग्रीन हाउस, किचन हाउस, स्मार्ट क्लास रूम, ओपन एयर जिम, सोलर पैनल आदि सुविधाएं रहेंगी। - डॉ. सुनील दत्त ठाकुर, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता बॉक्स ये स्कूल कर सकेंगे आवेदनपीएमश्री के लिए जिला कुल्लू के 19 राजकीय उच्च और 32 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आवेदन कर सकेंगे। उच्च विद्यालयों की सूची में राजकीय उच्च विद्यालय लारल, बाखन, नगौठी, प्रीणी, चताणी, शिम, बड़ाग्रां बिहाल, अरछंडी, चंसारी, नेरी, कोटा-आगे, जेष्ठा, सचाणी, नजां, पीपला-आगे, भाटनी बाई, रूआ, बनाला शामिल है। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में खारगा, जाउं, अरसू, सोयल, शिरढ़, गोशाल, फोजल, काईस, खराहल, नग्गर, रायसन, कटराईं, मनाली, बागन, पीणी, छमाहण, बरशैणी, जल्लूग्रां, छैंउर, थरास, जरी, मणिकर्ण, गडसा, बजौरा, भुंतर, खनाग, कोठी, कुंगश, लुहरी, च्वाई, दलाश और छात्रा विद्यालय आनी भी शामिल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:36 IST
Kullu News: पीएम श्री के लिए आवेदन करेंगे 51 विद्यालय #51SchoolsWillApplyForPMShri #SubahSamachar