Tehri News: नई टिहरी, लंबगांव, थत्यूड़ व नरेंद्रनगर कॉलेज में बिके 53 नामांकन पत्र

27 सितंबर को सभी महाविद्यालयों में होंगे छात्रसंघ चुनाव संपन्ननई टिहरी /लंबगांव। छात्रसंघ चुनाव के लिए नई टिहरी, लंबगांव, थत्यूड़ व नरेंद्रनगर महाविद्यालय में विभिन्न पदों के लिए 53 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई । 27 सितंबर को सभी महाविद्यालयों में चुनाव संपन्न होने है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी छात्र संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ़ जयेंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए 7 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय लंबगांव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ़ भरत सिंह चुफाल ने बताया कि लंबगांव महाविद्यालय में 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इधर थत्यूड़ महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ़ संदीप कश्यप ने बताया कि छात्रों ने विभिन्न पदों हेतु 22 नामांकन पत्र खरीदे हैं। नरेंद्रनगर महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ़ विजय प्रकाश भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय में 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। मंगलवार को नामांकन होंगे। 24 को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा। इस मौके पर प्रो़ पुष्पा नेगी, डॉ़ गुरुपद गुसाईं डॉ़ विजेंद्र लिंगवाल, डॉ़ रविचंद्रा, डॉ़ आराधना सक्सेना, डॉ़ विक्रम सिंह बत्र्वाल, डॉ़ जितेंद्र नौटियाल आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: नई टिहरी, लंबगांव, थत्यूड़ व नरेंद्रनगर कॉलेज में बिके 53 नामांकन पत्र #53NominationPapersWereSoldInNewTehri #Lambgaon #ThatyurAndNarendranagarColleges. #SubahSamachar