Amethi News: औद्योगिक क्षेत्रों में खाली पड़ी 540.79 एकड़ भूमि

अमेठी। जिले के 15 औद्योगिक क्षेत्रों की 540.79 एकड़ भूमि खाली पड़ी है। यह स्थिति तब है जब जिले को उद्योग हब बनाने के लिए उद्योगों की स्थापना कराने की कवायद चल रही है। कोशिश पहले से घोषित औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के अलावा उनका दायरा बढ़ाने की भी है। मौजूदा समय में तीन औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 71 प्लॉट उपलब्ध हैं।इन्वेस्ट इन अमेठी के तहत जिले को उद्योग हब बनाने का प्रयास पूरे मन से किया जा रहा है। अब तक इन्वेस्ट इन अमेठी के तहत 102 इन्वेस्टर्स 1568 करोड़ का एमओयू साइन कर चुके हैं। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्रों में इन्वेस्टर्स को प्लॉट व भूमि आवंटित करने के साथ ही अन्य कार्यवाही चल रही है। जिले में औद्योगिक क्षेत्र/औद्योगिक स्थान मिलाकर कुल संख्या 15 है। इसमें पांच औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में (2558.63 एकड़ भूमि), उतेलवा में (248.63 एकड़ भूमि), इंडस्ट्रियल टाउनशिप कौहार (224.31 एकड़ भूमि), टिकरिया (262.96 एकड़ भूमि) तथा त्रिसुंडी में (669.50 एकड़ भूमि) है। इसी तरह औद्योगिक स्थान भेटुआ में (8.72 एकड़ भूमि), भादर (5.59 एकड़ भूमि), जामो (3.58 एकड़ भूमि), मुसाफिरखाना (11.56 एकड़ भूमि), संग्रामपुर (3.43 एकड़ भूमि) तथा बाजार शुकुल में (2.27 एकड़ भूमि) है। जिले के इन औद्योगिक क्षेत्रों के पास कुल 3597.81 एकड़ भूमि है। इसमें से 540.79 एकड़ भूमि खाली पड़ी है।वर्तमान में तीन औद्योगिक क्षेत्र (उतेलवा, टिकरिया और त्रिसुंडी में आवंटन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 71 प्लॉट उपलब्ध हैं। इसके अलावा इंडस्ट्रियल टाउनशिप कौहार को भी विकसित किया जा रहा है। वहीं जामो जगदीशपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को लेकर भूमि तलाशी जा रही है। जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में खाली पड़ी भूमि को विकसित कर दिया जाए तो जहां बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हो जाएगी वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। (संवाद)औद्योगिक क्षेत्र का नाम कुल भूमि (एकड़ में) - आवंटित भूमि - शेष भूमि1. त्रिसुंडी(औद्योगिक) - 571.43 - 464.99 - 104.83(व्यावसायिक) - 28.41 - 23.47 - 4.942. कौहार(औद्योगिक) - 148.52 - 118.94 - 29.58(व्यावसायिक) - 1.88 - 00 - 1.88(आवासीय) - 58.13 - 00 - 58.133. जगदीशपुर(औद्योगिक) - 2106.83 - 2087.66 - 61.48(आवासीय) - 52.86 - 52.51 - 0.09(व्यावसायिक) - 0.04 - 00 - 0.044. उतेलवा(औद्योगिक) - 223.18 - 34.63 - 187.835. टिकरिया(औद्योगिक) - 191.11 - 112.18 - 77.70(आवासीय) - 19.22 - 7.70 - 11.52(व्यावसायिक) - 2.04 - 00 - 0.24(आवासीय/व्यावसायिक) - 0.56 - 00 - 0.19जगदीशपुर (व्यावसायिक सेक्टर -16) - 191.63 - 189.54 - 2.09(शॉपिंग) - 1.97 - 1.72 - 0.25 इन्वेस्टर के सापेक्ष भूमि कमजिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के जिला उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक ने कहा कि इन्वेस्ट इन अमेठी के तहत अब तक 102 इन्वेस्टर आए हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए इन्वेस्टरों के सापेक्ष भूमि कम है। भूमि को लेकर कवायद की जा रही है।विकसित किए जा रहे क्षेत्रयूपी सीडा अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक केएन श्रीवास्तव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा में चार, टिकरिया में 51 तो त्रिसुंडी में 16 प्लॉट ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कौहार क्षेत्र में बिजली की समस्या है, इसे दूर कर प्लॉटों का आवंटन कराया जाएगा। साथ ही 30 करोड़ की लागत से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में नाली, सड़क व फुटपाथ आदि को ठीक कराया जा रहा है। जगदीशपुर क्षेत्र में 12 और टिकरिया क्षेत्र में छह हाईमास्ट लाइट लगाई जा रहीं हैं।प्लॉट आवंटन में हो रही दिक्कतऔद्योगिक क्षेत्र उतेलवा और टिकरिया में ऑनलाइन साइट (ई-ऑक्शन) के माध्यम से आवंटित होने हैं। जबकि दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 55 प्लॉट खाली हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने पर डेट एक्सपायर बता रहा है। इस संबंध में यूपी सीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएन श्रीवास्तव ने बताया कि हर सप्ताह ई-ऑक्शन की डेट बढ़ती रहती है। कहा कहीं कोई समस्या हो तो सीधे कार्यालय से संपर्क करें।250 एकड़ भूमि तलाशीडीएम के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाए जाने को लेकर कवायद चल रही है। जिले के जामो जगदीशपुर के मऊ अतवारा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के समीप 250 एकड़ भूमि तलाशी गई है। इसके साथ ही जिले के अन्य स्थानों पर भी ग्राम सभाओं में स्थित बड़े क्षेत्रों की भूमि को तलाशा जा रहा है। यूपी सीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अन्य प्रक्रियाएं की जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amethi News: औद्योगिक क्षेत्रों में खाली पड़ी 540.79 एकड़ भूमि #UpNews #AmethiNews #IndustrialArea #SubahSamachar