Balrampur News: 54.65 फीसदी वोटरों ने चुनी अपने-अपने गांव की सरकार

बलरामपुर। तीनों ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में 54.65 फीसदी वोटरों ने अपने-अपने गांव की सरकार चुनी। 15,596 के सापेक्ष 10,196 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंगहाकला में 57.85 फीसदी मतदान हुआ। यहां 3,194 के सापेक्ष 1,848 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग करके दो उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद कर दी। इसी ब्लॉक की मुड़िला ग्राम पंचायत में 5,435 वोटरों के सापेक्ष 2,853 वोटरों ने मतदान किया। यहां 52.5 फीसदी वोटरों ने पांच उम्मीदवारों की किस्मत पर मोहर लगाई है। गैसड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुड़िला में 1668 के सापेक्ष 895 वोटरों ने मतदान किया है। यहां 53.6 फीसदी मतदाताओं ने तीन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: 54.65 फीसदी वोटरों ने चुनी अपने-अपने गांव की सरकार #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar