Chamba News: कृषि विभाग में 74 में से 57 पद खाली
चंबा। जिला चंबा के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारण है कृषि विभाग और उपकेंद्रों में कर्मचारियों की भारी कमी। जिले के 70 प्रतिशत किसान खेती से जुड़े हैं, लेकिन अब उनका खेती में रूझान घटता जा रहा है। कृषि विभाग में 74 स्वीकृत पदों में से 57 वर्षों से खाली पड़े हैं। अधिकारियों की कमी के कारण किसानों को खाद, बीज और कीटनाशकों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। विभाग का कार्यभार कुछ अधिकारियों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर सौंपा गया है, जो कभी-कभार ही कार्यालय पहुंचते हैं। किसानों देवराज, किशन चंद, हेम राज, जोगिंद्र सिंह और अन्य ने बताया कि देवराज, किशन चंद, हेम राज, जोगिंद्र सिंह, दीपक कुमार, दिनेश कुमार का कहना है कि अधिकतर किसान अनपढ़ हैं, जब भी फसलों में कीट लगने से परेशानी होती है तो निजी डॉक्टरों से सहायता लेनी पड़ती है। कृषि विभाग में पर्याप्त अधिकारी और कर्मचारी नहीं होने के कारण किसान योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। बीज वितरण में भी देरी होती है क्योंकि उपकेंद्रों पर कर्मचारियों की कमी रहती है। किसानों ने कहा कि न तो उपकेंद्रों पर बीज और दवाइयों के वितरण के लिए कर्मचारी तैनात हैं, न ही जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। इससे उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती।उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह का कहना है कि स्टाफ की काफी कमी चल रही है। इस बारे में उच्चाधिकारी को बार- बार अवगत करवाया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द स्टाफ की कमी दूर हो जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 16:29 IST
Chamba News: कृषि विभाग में 74 में से 57 पद खाली #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar