Meerut News: संपूर्ण समाधान दिवस में 58 शिकायतें दर्ज, दो का निस्तारण
सरधना। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त) सूर्यकांत त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में तहसीलदार ज्योति सिंह एवं नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार ने समस्याएं सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित जनसमस्याओं को लेकर फरियादी तहसील पहुंचे। अधिकारियों के समक्ष कुल 58 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें भूमि विवाद, राजस्व संबंधी प्रकरण, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना, नाली-खड़ंजा, आवास, पेंशन सहित अन्य समस्याएं शामिल रहीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान बीडीओ सुनीत भाटी, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, बीईओ सुदर्शन लाल, ईओ दीपिका शुक्ला, राजकुमार, नीति गुप्ता मौजूद, दिनेश चंद्र रहे।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:58 IST
Meerut News: संपूर्ण समाधान दिवस में 58 शिकायतें दर्ज, दो का निस्तारण #58ComplaintsWereRegisteredOnTheSampoornaSamadhanDiwas #TwoWereResolved #SubahSamachar
