Mandi News: छोटी काशी मंडी में 1.45 करोड़ से बनेंगे 58 आशियाने
मंडी। नगर निगम क्षेत्र में दिवाली के अवसर पर महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने जरूरतमंद नागरिकों को अंगीकार अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी संस्करण के अंतर्गत भवन निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र वितरित किए। जिनके माध्यम से 58 पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख की निर्धारित धनराशि प्राप्त होगी। इस योजना के तहत लगभग 1.45 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई जिसके तहत प्रथम चरण में 70,000 रुपये की धनराशि एवं तीन चरण में 60,000 रुपये की धनराशि नियमानुसार प्रदान की जाएगी। महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना समाज के उन वर्गों के लिए एक सशक्त माध्यम है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने सपनों का घर बनाने की इच्छा रखते हैं। नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ समय पर मिल सके। वार्ड नंबर एक खलियार में छह, वार्ड नंबर तीन पड्डल के एक, वार्ड नंबर चार नेला के 20, वार्ड नंबर पांच मंगवाई के एक, वार्ड नंबर छह सन्यारढ़ के सात, वार्ड नंबर सात तल्याहड के दो, वार्ड नंबर नौ पैलेस कॉलोनी -दो के तीन, वार्ड नंबर 10 सुहड़ा के एक, वार्ड नंबर चौदह के सात, वार्ड नंबर 15 दौहंदी के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित धनतेरस के पावन अवसर पर नगर निगम द्वारा टाउन हॉल कार्यालय में स्वच्छता कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। महापौर ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता कर्मी नगर निगम की रीढ़ की हड्डी हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के कठिन दौर में अपना समर्पण और मेहनत दिखाकर शहर को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छता कर्मियों की मेहनत के बिना एक भी नगर निगम का संचालन संभव नहीं है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से ही हमारा शहर साफ-सुथरा, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:32 IST
Mandi News: छोटी काशी मंडी में 1.45 करोड़ से बनेंगे 58 आशियाने #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar