Amethi News: 6,720 बुजुर्गों को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
गौरीगंज (अमेठी)। वृद्धावस्था पेंशन पा रहे 6,720 बुजुर्गों का नाम विभाग की वेबसाइट से हटा दिया गया है। विभाग ने यह कार्रवाई लगातार कहने के बावजूद आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने के बाद की है। बुजुर्गों की यह लापरवाही अब उन पर भारी पड़ेगी।सरकार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत प्रति माह एक हजार रुपये की पेंशन आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को देती है। शासन ने इस वित्तीय वर्ष में योजना का लाभ पाने वालों के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। लगातार इसके दिशा-निर्देश जारी होते रहे हैं। विभाग ने यहां तक सुविधा दी कि जो लाभार्थी कार्यालय आएंगे उनकी केवाईसी करा दी जाएगी। इसके बाद अब तक सिर्फ 62,500 बुजुर्गों ने ही ई-केवाईसी पूर्ण कराई।समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार पुराने 80,130 लाभार्थियों में 16,848 की ई-केवाईसी विभाग से तो 45,651 की अन्य सेंटरों से पूर्ण हुई है। प्रमाणीकरण प्रक्रिया के दौरान 311 लोगों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ तो 1,435 का आधार संदिग्ध मिला है। अंगूठा मैच नहीं होने से 4,974 का आवेदन लॉक किया जा चुका है। साथ ही 10,911 पेंशन लाभार्थी मृत पाए गए। योजना के तहत 13,741 नए लाभार्थियों का डाटा भी अपलोड किया गया है।आधार प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि (31 दिसंबर) पूरी होने के बाद विभाग ने ऐसे 6,720 बुजुर्गों का नाम वेबसाइट की सूची से हटा दिया है, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई। वहीं ई-केवाईसी पूरी कराने के बाद जांच में पात्र मिले 76,241 बुजुर्गों के खाते में पेंशन राशि अंतरित करने की कवायद अंतिम चरण में है। विभाग ने उन 10,911 लाभार्थियों का नाम भी सूची से हटा दिया है जो सत्यापन के दौरान मृत मिले।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है। बार-बार कहने के बावजूद ई-केवाईसी नहीं कराने पर 6,720 बुजुर्गों के नाम सूची से हटा दिया गया है। मृत मिले लोगों के नाम भी हटा दिए गए हैं। अपात्रों को चिह्नित करने की कार्रवाई चल रही है। जो अपात्र मिलेंगे उनके नाम हटा कर वसूली की जाएगी। वहीं ऐसे लाभार्थियों के परिवारीजनों से वसूली की जाएगी जिनके खाते में मृत होने के बाद भी पेंशन राशि भेजी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:49 IST
Amethi News: 6,720 बुजुर्गों को नहीं मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन #OldAgePension #AadhaarCard #Kyc #SubahSamachar