UP: पुलिस से छह महीने पहले निलंबित हुआ सिपाही, जंगल में कर रहा था ऐसा कांड...पुलिस ने छह लोगों सहित दबोचा

आगरा के थाना सिकंदरा के गांव ककरैठा में जुआरी जंगल की एक बंद कोठरी में दांव लगा रहे थे। इनमें अलीगढ़ पुलिस लाइन का निलंबित सिपाही भी था। रविवार रात पुलिस ने सिपाही सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। सरगना सहित 4 आरोपी भाग निकले। फड़ से 2.13 लाख रुपये, 6 मोबाइल, 3 बाइक और दो स्कूटी बरामद की गईं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि रविवार रात को जुआ कराने की सूचना पर सिकंदरा पुलिस ककरैठा पहुंची। छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में अर्जुन नगर, शाहगंज निवासी विवेक कुमार भी था। उसने पूछताछ में बताया कि वह अलीगढ़ पुलिस लाइन का सिपाही है। 6 महीने पहले अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। मामले में अलीगढ़ पुलिस को रिपोर्ट भेजी जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में गांव करबना का कन्हैया, आवास विकास का हरिओम, सती नगर का देव प्रकाश, गांव बुढ़ाना का संजीव और सुभाष नगर निवासी सत्यप्रकाश भी हैं। सरगना बैनारा फैक्टरी, जगदीशपुरा का रहने वाला बंटी यादव है। उसके साथ तीन और लोग थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पुलिस से छह महीने पहले निलंबित हुआ सिपाही, जंगल में कर रहा था ऐसा कांड...पुलिस ने छह लोगों सहित दबोचा #CityStates #Crime #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #SubahSamachar