Kangra News: कंडवाल में मंडी के 3 युवकों से 6 किलो चरस बरामद
चरस को कहां बेचने जा रहे थे युवक, जांच में जुटी पुलिससंवाद न्यूज एजेंसीकंडवाल (कांगड़ा)। पुलिस ने कंडवाल क्षेत्र में नाकाबंदी और वाहनों की जांच के दौरान कार से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार सवार अनु कुमार निवासी गांव त्ररेला, सुरेश कुमार और राम लाल निवासी द्रोण, तहसील पद्दर जिला मंडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस और कार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी इतनी मात्रा में चरस कहां बेचने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के अधीन 74 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में कुल 1 किलो 530.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 23 किलो 154 ग्राम चरस, 23 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की), 344 अफीम के पौधे और 1,27,31,400 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है। इसके साथ ही वित्तीय जांच के दौरान आरोपियों की कुल 24,68,94,841 रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त की है। वर्ष 2025 के दौरान अवैध नशे के कारोबार में शामिल 122 आरोपियों में 112 पुरुष और 20 महिलाओं को गिरफतार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 17:41 IST
Kangra News: कंडवाल में मंडी के 3 युवकों से 6 किलो चरस बरामद #6KgOfHashishRecoveredFrom3YouthsOfMandiInKandwal #SubahSamachar