Bareilly News: डिप्टी रजिस्ट्रार सहित 6 पर धोखाधड़ी का केस

हाफिजगंज/रिठौरा। फर्जी वसीयत बनाकर एक महिला ने डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ मिलकर अनुसूचित जाति की वृद्धा की जमीन अपने नाम करा ली। इसके बाद उसे अन्य लोगों को बेच भी दिया। वृद्धा की मौत के बाद जब उसके बेटे ने जमीन की वसीयत कराने का प्रयास किया तो मामला खुला। कोर्ट के आदेश पर हाफिजगंज पुलिस ने शुक्रवार को तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार सदर विकास सक्सेना, राजेंद्र पाल, रामदेई पत्नी रामप्रसाद, हरिनंदन सिंह, रक्षपाल सागर और कातिब के खिलाफ धोखाधड़ी, एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जाटवपुरा निवासी राजाराम ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मां का नाम रामदेई है। मोहल्ले में इसी नाम की एक अन्य महिला रहती है। दोनों की शक्ल भी मिलती-जुलती है। इसी का फायदा उठाकर इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डंडिया निवासी राजेंद्र पाल ने राजाराम की मां रामदेई पत्नी रामस्वरूप की जगह पर रामदेई पत्नी राम प्रसाद को खड़ा करके पांच नवंबर 2018 को धोखे से अपने नाम वसीयत करा ली। इसके बाद राजेंद्र पाल ने उनकी मां रामदेई का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर जमीन अपने नाम करा ली। लेखपाल ने राजाराम की मां को यह बात बताई तो सदमे के चलते 26 जनवरी 2019 को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद वरासत कराने तहसील पहुंचे राजाराम को मामले की जानकारी हुई। आरोप है कि राजाराम ने विरोध किया तो उन्हें अपमानित किया गया। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: डिप्टी रजिस्ट्रार सहित 6 पर धोखाधड़ी का केस #6Others #IncludingDeputyRegistrar #BookedForFraud #SubahSamachar