6 Planets Planetary Alignment 2025: आकाश में होगी इन 6 ग्रहों की परेड, ये राशियां रहें सावधान

6 Planets Planetary Alignment 2025: आज यानी 25जनवरी 2025 का दिन खगोल विज्ञान और ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है। माना जा रहा है कि आज अंतरिक्ष में 6 ग्रह मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक साथ एक लाइन में नजर आएंगे, जिसे ग्रहों की परेड कहा जा रहा है। यह नजारा शाम 5 बजकर 37 मिनट से 7:00 तक अंतरिक्ष में दिखाई देने वाला है। इस खगोलीय घटना को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि जब भी कोई ग्रह अपने स्थान में परिवर्तन करता है तो उससे सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि अंतरिक्ष में यह नजारा दुर्लभ है जो कई सालों बाद देखनें को मिलेगा, और ग्रहों की इस स्थिति के प्रभाव से देश दुनिया से लेकर कुछ राशियों पर इसका खास प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




6 Planets Planetary Alignment 2025: आकाश में होगी इन 6 ग्रहों की परेड, ये राशियां रहें सावधान #Predictions #National #6PlanetsPlanetaryAlignment2025 #6PlanetsPlanetaryAlignment2025Time #SubahSamachar