Shamli News: मुख्य मार्ग पर 6 सड़कें करती है क्रॉस, नहीं है ब्रेकर, हादसों का डर
- पानीपत शामली मार्ग पर कोतवाली व कलस्यान चौपाल के पास ब्रेकर नहीं होने से तेज गति के कारण भिड़ते हैं आपस में वाहनसंवाद न्यूज एजेंसी कैराना। पानीपत-शामली मुख्य मार्ग पर कोतवाली व कलस्यान चौपाल के पास 6 सड़कें एक दूसरे को क्रॉस करती हैं। किसी भी सड़क पर ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहनों की तेज गति के चलते हर रोज वाहन एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। जिससे वाहन चालक घायल हो जाते है। लोगों को कहना है कि यहां पर ब्रेकर बनाना बहुत जरूरी है।पानीपत-शामली मुख्य मार्ग कोतवाली व कलस्यान चौपाल के आगे से निकलता है। मुख्य मार्ग पर डिवाइडर बने है। कोतवाली व कलस्यान चौपाल के पास डिवाइडर में दो स्थानों पर वाहन कट बने है। यहां पर पानीपत व शामली रोड के अलावा मायापुर रोड, कलस्यान चौपाल के बराबर वाली रोड, आलकलां की रोड व लाल कुआं मोहल्ले की रोड एक दूसरे को क्रॉस करती है। एक साथ 6 रोड आपस में जुड़ी हैं, लेकिन सड़क पर कोई रेड लाइट नहीं है। किसी भी सड़क पर ब्रेकर तक नहीं बना होने के कारण यहां वाहन तेज गति से निकलते है। ऐसे में यह स्थान ब्लैक स्पॉट बन गया है। हर रोज यहां पर कई बार वाहन आपस में भिड़ जाना आम बात हो गई है। आम जनता की मांग है कि जिस प्रकार कचहरी के आगे हादसे होते रहते थे। वहां ब्रेकर बनने के बाद हादसों पर रोक लग गई, इसी प्रकार यहां भी ब्रेकर बनाया जाना जरूरी है।आम जनता का कहना-1-मोहल्ला आलकलां निवासी चौधरी जतन सिंह ने बताया कि उनका आवास भी इसी रास्ते पर है। यहां पर जल्द ब्रेकर बनाने चाहिए ताकि हादसे रोके जा सकें।2-मोहल्ला आलकलां निवासी ललित चौहान ने बताया कि एक साथ 6 रोड आपस में क्रॉस करती हैं। न तो रेड लाइट और न ही ब्रेकर बने हैं। यहां दिन में कई बार बाइकें भिड़ती हैं।3-शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से आते है। सड़क पर ब्रेकर बनाकर हादसों पर रोक लगाई जा सकती है।4-जूस विक्रेता सनव्वर अली ने बताया कि यहां हर रोज वाहन आपस में टकरा जाते हैं। तेज गति पर रोकथाम लगाने के लिए ब्रेकर बहुत जरूरी हैं।5-घड़ी की दुकान करने वाले मतलूब ने बताया कि वह पूरे दिन दुकान पर रहते हैं। उनकी दुकान के आगे 6 सड़कें निकलती है। हर समय वाहन भिड़ते रहते हैं।कोट-पहले कचहरी के आगे ब्रेकर बनवाए गए थे। अब कोतवाली के आगे भी संबंधित विभाग को पत्र भेज कर जल्द ही ब्रेकर बनवाए जाएंगे।- शिव प्रकाश यादव, एसडीएम कैराना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:46 IST
Shamli News: मुख्य मार्ग पर 6 सड़कें करती है क्रॉस, नहीं है ब्रेकर, हादसों का डर #6RoadsCrossOnTheMainRoad #ThereIsNoBreaker #FearOfAccidents #SubahSamachar