अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023: मूलांक 6

Numerology 2023: मूलांक 6 का भविष्यफल जिनका जन्म 6, 14 या 24 तारीख को हुआ है उनका मुख्य अंक 6 है,जिसके स्वामी शुक्र ग्रह हैं। यह सौम्य और आकृषित करने वाला ग्रह हैं। 6 अंक भौतिक सुख, सुंदरता और धन का कारक अंक हैं। आपका यह अंक पारिवारिक और प्रेम प्रधान है,जिससे आप सभी के साथ रहना और मिलकर काम करना पसंद करते हैं। आप जिससे प्रेम करते हैं,अगर वह एक बार आपका दिल दुखा दे तो आपको बहुत तकलीफ होती है। अंक 6 के लिए 2023 का केतु का यह वर्ष खुशियों से भरा आ रहा है, इस वर्ष आप किसी रिसर्च में कुछ विशेष हासिल कर सकते हैं। Career अंक 6 के लिए 2023 का वर्ष रिसर्च और स्किल्स से भरा होगा और यह आपको व्यापार में बहुत कुछ नया सिखाएगा। व्यापारी लोगों के लिए 2023 का समय नये अवसरों के साथ आ रहा हैं और यह अवसर हाथ से निकलने नहीं देना, क्योंकि अचानक आपको नए ऑफर आएंगे। यह वर्ष नये व्यापार के लिए भी उत्तम रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह वर्ष प्रमोशन के लिए सकारात्मकता भरा रहेगा। 2023 में कार्य को लेकर यात्राएं भी होती रहेंगी,जिससे आपको लाभ भी मिलेंगे। अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं,तो आपको इस समय में बहुत ही सम्भलकर चलना होगा। आप जहां कार्य कर रहे हैं वहां अपने साथ काम कर रहे लोगो के साथ अधिक पर्सनल नहीं होना हैं,क्योंकि आपको पता ही नहीं चलेगा और वह आपके साथ कोई गेम खेल सकते हैं। Finance अंक 6 के लिए 2023 का वर्ष धन के लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई भी काम धन को लेकर नहीं रुकेगा और आपके पिछले वर्ष के रुके सभी सपने इस वर्ष पूरे होंगे। इस वर्ष वेतन में वृद्धि से आपको लाभ होगा और अगर आप घर या वाहन लेने का सोच रहे हैं तो आपको धन से जुड़ी कोई कमी नहीं आएगी। यह वर्ष शेयर मार्किट के लिए बेहतर रहेगा और पुराना रुका धन भी जुलाई के बाद वापस आ सकता हैं। आप अपने भाई-बहनों की भी धन को लेकर मदद करेंगे। इस वर्ष अगर आपने किसी को इमोशन में आकर धन दिया तो वापस आने की कोई उम्मीद नहीं रखना। Relationship अंक 6 वाले अपने रिश्तों को लेकर वैसे भी बहुत संवेदनशील रहते हैं। इस वर्ष भी आपका व्यवहार ऐसा ही रहेगा। आपके परिवार में आप अपने रिश्तों को लेकर कुछ असहज़ सा महसूस करेंगे। आप जिस से प्रेम करते हैं,उनके साथ किसी कारणवश कम समय बिता पाएंगे। अगर आप अकेले हैं तो 2023 वर्ष में आप अकेले नहीं रहेंगे, वर्ष के शुरुआत में ही आपको मनचाहा साथी मिलेगा। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष पहले से बेहतर रहेगा,आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और सभी पुराने गिले-शिकवे इस वर्ष समाप्त हो जाएंगे। Health अंक 6 के लिए 2023 वर्ष सेहत के लिए मिला-जुला रहेगा। आप अपने कार्य के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखे और अगर कुछ परेशानी आती हैं तो समय रहते डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। अगर आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या हैं तो लापरवाही न बरतें,अपने खाने पीने का ख्याल रखें। बाहर का खाना पीना कम से कम ले। सितम्बर के बाद किसी दुर्घटना की वज़ह से चोट लग सकती हैं,वाहन बहुत ही सावधानी से चलाये और गुस्से में घर से बाहर नहीं जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यवाणी 2023: मूलांक 6 #NumerologyPredictions #Numerology2023 #SubahSamachar