Dehradun News: शिविर में 60 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच
साहिया। बसाया स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के माध्यम से जनजाति कन्या प्राथमिक आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आभा शर्मा ने शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ आवश्यकतानुसार रक्त परीक्षण किए। इस दौरान फार्मासिस्ट पूजा नौटियाल ने निःशुल्क दवा वितरित की। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने शिविर में आए ग्रामीणों को उचित खान-पान के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त सर्दी के मौसम में होने वाले रोग जुकाम, बुखार, खांसी आदि की रोकथाम के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर योग अनुदेशक विजयपाल सिंह भंडारी, महिला योग अनुदेशक कविता तोमतर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:42 IST
Dehradun News: शिविर में 60 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच #60PeopleUnderwentHealthCheck-upsAtTheCamp. #SubahSamachar
