Faridabad News: बाल महोत्सव में 610 छात्रों ने लिया भाग

फरीदाबाद। बाल भवन में जिलास्तरीय बाल महोत्सव के तीसरे दिन कुल 30 स्कूलों के लगभग 610 छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने कला नृत्य के हुनर से संगीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में एकल गायन में तीसरे दौर में मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की अदिति बनर्जी प्रथम, समूह नृत्य में अशोक मेमोरियल स्कूल की टीम, एकल नृत्य में एंजेल यादव, देश भक्ति समूह गीत में सेंटर जोन्स स्कूल सेक्टर सात-ए की टीम, शब्दपांडित्य में देवांशी मोदी, कार्ड मेकिंग में जिया प्रथम रहीं। बाल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार निरंतर बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विशेष तौर पर बच्चों की पढ़ाई को लेकर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सरकार बच्चों की कला को निखारने व उन्हें मंच प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बाल महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर राजेश नागर ने बाल भवन को दो लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बाल महोत्सव में 610 छात्रों ने लिया भाग #610StudentsParticipatedInTheChildren'sFestival. #SubahSamachar