Una News: पालकवाह में ठेके के बाहर 62 पेटी शराब बरामद

पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू, मामले की जांच जारी संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पालकवाह में शराब के ठेके के बाहर पंजाब नंबर की पिकअप गाड़ी से 62 पेटी शराब बरामद हुई है। पेटियों में अंग्रेजी शराब, बीयर, हॉफ, क्वार्टर, बीयर के कैन पाए गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में रमेश चंद निवासी कलस्वाई तहसील धर्मपुर जिला मंडी, अवतार सिंह निवासी पूबोवाल तहसील हरोली जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास शराब से संबंधित कोई परमिट नहीं पाया गया। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस की टीम बीती रात गश्त पर रवाना थी। इस दौरान रात 9 बजकर 50 मिनट पर पुलिस टीम जब पालकवाह में शराब के ठेके के बाहर पहुंची तो वहां एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के साथ ही दो व्यक्ति खड़े थे, जिनके हाथों में गत्ता पेटियां थी। पुलिस ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में गत्ता पेटियां लदी थीं। जांच करने पर 62 शराब की पेटियां पाई गईं। इसमें अंग्रेजी शराब, बीयर, हॉफ, क्वार्टर, बीयर थी। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने पालकवाह में शराब के ठेके के बाहर पिकअप गाड़ी में लदी 62 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पालकवाह में ठेके के बाहर 62 पेटी शराब बरामद #62BoxesOfLiquorRecoveredFromOutsideTheShopInPalakwah #SubahSamachar