Kaushambi : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 62 लाख की ठगी, पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन सदस्यीय गैंग को दबोचा
शेयर मार्केट में आईपीओ निवेश का झांसा देकर एक स्थानीय व्यक्ति से 62 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का कौशाम्बी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साइबर क्राइम थाना की साइबर सेल टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मध्य प्रदेश के भोपाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के खिलाफ देशभर में 2.56 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को शेयर मार्केट में मोटा लाभ दिलाने का लालच देकर निवेश के लिए प्रेरित करते थे। इसके बाद आधार कार्ड में फर्जी पता दर्ज कराकर नकली नाम-पते पर बैंक खाते खुलवाए जाते थे। निवेश के नाम पर मिली धनराशि को एटीएम, पासबुक और चेकबुक के माध्यम से निकालकर गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाया जाता था। इसी तरीके से कौशाम्बी के एक व्यक्ति से 62 लाख रुपये की ठगी की गई। एनसीआरपी पोर्टल पर भी इस गैंग से जुड़ी कई शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, कर्नाटक, पिम्परी, रोहतक और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में कुल 2.56 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में रणदीप मडावी, धीरज मालवीय और शुभम पटेल उर्फ आदि शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से आई फोन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सेट, फिंगरप्रिंट डिवाइस, 16 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेकबुक, पासपोर्ट और वीजा की प्रतियां बरामद की हैं। 20 लाख रुपये की धनराशि को भी फ्रीज किया गया है। एसपी राजेश कुमार का वर्जन एसपी राजेश कुमार ने कहा, साइबर ठगी में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की है। गिरोह की तरफ से देशभर में करोड़ों की ठगी की गई है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और जल्द पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:57 IST
Kaushambi : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 62 लाख की ठगी, पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन सदस्यीय गैंग को दबोचा #CityStates #Kaushambi #SpKaushambi #KaushambiNews #InvestInShareMarket #SubahSamachar
