Bareilly News: 635 किग्रा दूषित मिठाई, पनीर, दूध-खोआ नष्ट कराया
बरेली। जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार और सोमवार को अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के 26 नमूने संगृहीत किए हैं। साथ ही 635 किग्रा दूषित मिठाइयों के साथ ही पनीर, दूध व खोआ जब्त कर उसे फेंकवाया भी गया। नष्ट कराए गए खाद्य पदार्थों की कीमत 1.27 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, 570 किग्रा खाद्य सामग्री को सीज किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि बहेड़ी के गांव मवई काजियान में विजय स्वीट्स के यहां से बर्फी का एक नमूना लेने के साथ ही प्रारंभिक जांच में खराब मिली 45 किग्रा बर्फी को फेंकवाया है। अवसर स्पेलर के यहां से सरसों तेल का नमूना संगृहीत किया गया। बहेड़ी में ही गुप्ता ट्रेडर्स से क्रीम व पनीर का एक-एक नमूना लिया गया है।जगवेंद्र के यहां से पनीर का नमूना लिया गया है और 480 किग्रा पनीर नष्ट कराया। बिशारतगंज स्थित चंद्रसेन, भमोरा के राजेश्वर, कमलेश दूधिया से मिश्रित दूध का एक-एक नमूना लिया गया है। फरीदपुर में रसुआ के श्री बालाजी फूड के यहां से मूंगफली, मक्का पोहा, नमकीन, पीली-हरी बूंदी की गुणवत्ता जांचने को एक-एक नमूना लिया गया है। 30 किग्रा मूंगफली, 40 किग्रा पीली-हरी बूंदी और 440 किग्रा मक्का पोहा को सीज किया गया।जगतपुर चौकी के पास गणपति स्वीट्स से दूध की लौंज का नमूना लिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:50 IST
Bareilly News: 635 किग्रा दूषित मिठाई, पनीर, दूध-खोआ नष्ट कराया #635KgOfContaminatedSweets #Cheese #MilkAndKhoyaDestroyed #SubahSamachar