Ambala News: प्रदेश के 66 बच्चे करेंगे अहमदाबाद इसरो की सैर, हुए रवाना
अंबाला। प्रदेश के 66 विद्यार्थी अहमदाबाद में इसरो की सैर करेंगे। सोमवार को 13 जिलों के विद्यार्थी छावनी रेलवे स्टेशन और 9 जिलों के विद्यार्थी रेवाड़ी से रवाना हुए। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद कुमार ने झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। एपीसी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेशभर से पीएम श्री राजकीय स्कूलों के कक्षा नौंवी, दसवीं व 11वीं के टॉपर विद्यार्थियों को चयनित किया गया। यह शैक्षणिक यात्रा 7 दिसंबर को सुबह वापस अंबाला पहुंचेगी। विद्यार्थी इसरो के साथ ही लोकल साइट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देखेंगे।बच्चों के साथ एपीसी हरजिंद्र सिंह, शिक्षक किरनपाल, मीना, मधु, बलविंद्र, राजेश, बीआरपी विनोद व अभिभावक भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:54 IST
Ambala News: प्रदेश के 66 बच्चे करेंगे अहमदाबाद इसरो की सैर, हुए रवाना #66ChildrenOfTheStateWillVisitISROInAhmedabad #Leave #SubahSamachar
