Balaghat News: समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान की चोरी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, इस तरह करते थे वारदात

मध्य प्रदेश के बालाघाट में खरीदी केंद्र से समर्थन मूल्य की धान को कैंप में ले जाते समय रास्ते में चोरी कर लिया जाता था। इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन ट्रक ड्राइवर शामिल हैं, जो धान लोड कर कैंप में ले जाते थे। एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी ने बताया कि समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान को खरीदी केंद्र से मेंहदीवाड़ा खापा कैंप ले जाया जाता था। रास्ते में ट्रक ड्राइवरों के साथ मिलकर धान चोरी किए जाने की जानकारी मिली थी। इस पर एसडीएम वारासिवनी आरआर पांडे, खाद्य अधिकारी सहायक सुनील किरा, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सादे कपड़ों में खापा निवासी योगेंद्र पिता शिव पटले के खेत में दबिश दी। इस दौरान लोड ट्रक से 22 क्विंटल धान चोरी करते हुए पांच व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसमें तीन ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में योगेंद्र पिता शिव पटले, राहुल चुन्नीलाल बोपचे, रजेगांव किरनापुर के अक्षय सुरसमते, कटंगी आवास टोला के तेजराम गजानंद बांधे और लालबर्रा मोहगांव के संतोष चरण लाल नगपुरे शामिल हैं। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, योगेंद्र के घर से भी समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान बरामद की गई है। आरोपियों के पास से कुल 66 क्विंटल धान बरामद हुई है, जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपये से अधिक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balaghat News: समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान की चोरी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, इस तरह करते थे वारदात #CityStates #Balaghat #MadhyaPradesh #66QuintalsOfPaddyPurchasedAtSupportPriceRecovered #FiveArrested #SubahSamachar