Una News: चिंतपूूर्णी मंदिर से भरवाईं तक लगेंगे 67 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे

कई तरह की विशेषताओं से लैस होंगे कैमरे, हर तरह की रहेगी जानकारीराकेश राणाऊना। धार्मिक पर्यटन नगरी श्री चिंतपूर्णी जी से भरवाईं तक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ये कैमरे सुरक्षा के अलावा भीड़ वाले दिनों में निगरानी के काम आएंगे। प्रथम चरण में मंदिर के अंदर और आसपास प्रवेश एवं निकास द्वारों पर सीसीटीवी स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में करीब 20 लाख खर्च कर 67 सीसीटीवी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।वर्तमान में मंदिर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बेहद कम है। केवल 15 सीसीटीवी ही काम कर रहे हैं। जबकि नौ सीसीटीवी कैमरे खराब चल रहे हैं। आने वाले दिनों में श्री चिंतपूर्णी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की प्रक्रिया चल रही है। पूरी योजना के तहत प्रशासन श्री चिंतपूर्णी जी से लेकर भरवाईं तक कैमरों से लैस करने जा रहा है। करीब चार चरणों में यह काम पूरा होगा। प्रथम चरण में फिलहाल मंदिर परिसर और गेट एक-दो के प्रवेश और निकासी पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अन्य चरणों में भरवाईं तक और तलवाड़ा बाईपास की तरफ को कवर किया जाएगा।व्यापक स्तर पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों से हर एक श्रद्धालु पर नजर रहेगी। संदिग्धों की तुरंत पहचान होगी। बता दें कि श्री चिंतपूर्णी जी में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बीच संदिग्ध भी सक्रिय हो जाते हैं। इन पर निगरानी रखने के अलावा किसी अप्रिय घटना में शामिल शातिरों पर भी पूरी नजर रहेगी।बॉक्सआने वाले लोगों की गणना भी कैमरों सेश्री चिंतपूर्णी जी से लेकर भरवाईं तक लगाए जाने वाले कैमरे बेहद उच्च गुणवत्ता के लगाने की योजना है। इनमें तीन तरह के कैमरे अलग-अलग जगह लगाए जाएंगे। एएनपीआर कैमरों के जरिये वाहन के नंबर ट्रेस होंगे। जबकि कुछ कैमरे चेहरों की पहचान करेंगे और कुछ कैमरे आने वाले लोगों की गणना करेंगे। इस तरह चुटकियों में हर तरह की गतिविधियों पर निगरानी रहेगी। कैमरों के जरिये भीड़ समेत हर चीज की जानकारी मंदिर प्रशासन की रहेगी। उसी प्रकार तुरंत व्यवस्था भी अपनाई जा सकेगी।बॉक्सश्री चिंतपूर्णी जी मंदिर न्यास की तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चली हुई है। प्रथम चरण में 67 कैमरे लगाए जा रहे हैं। सभी कैमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगे ताकि हर प्रकार जानकारी रहे। सीसीटीवी का कंट्रोल मंदिर में बनाया गया है। जहां ऑपरेटर निगरानी करेंगे।-राघव शर्मा, उपायुक्त ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



Una News: चिंतपूूर्णी मंदिर से भरवाईं तक लगेंगे 67 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे #UnaNews #SubahSamachar