Jhansi News: 670 दिव्यांगों को मिलेंगे सीएम आवास
झांसी। दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। जिले को 670 दिव्यांगजनों को आवास योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार पात्र दिव्यांगजनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह सूची ग्राम प्रधान और सचिव की मदद से तैयार की जाएगी।पीडी डीआरडीए राजेश कुमार ने बताया कि जिले में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना और जीरो पॉवर्टी अभियान प्रमुख हैं। अब दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना से जोड़ा जा रहा है। इसलिए सभी खंड विकास अधिकारियों को जल्द से जल्द दिव्यांगों की सूची मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद पात्र लाभार्थियों के खातों में मकान निर्माण की धनराशि भेजी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:24 IST
Jhansi News: 670 दिव्यांगों को मिलेंगे सीएम आवास #DisableCMResidenceJhansiNews #SubahSamachar