Una News: अगस्त माह में 685 एमएम दर्ज हुई बारिश, आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित

थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा भारी बरसात की मार झेल रहा है। लगातार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस साल जून माह में 190 मिलीमीटर, जुलाई में 401 मिलीमीटर और अगस्त माह में 685 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी वर्षा के चलते न केवल आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है बल्कि खेतों में खड़ी मक्की की फसल भी बर्बाद हो गई है। किसानों को इस बार उम्मीद के मुताबिक उत्पादन नहीं मिल पाया और फसल लगभग नगण्य रह गई। भारी बरसात ने सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर भी गहरा असर डाला है। जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और विद्युत बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जगह-जगह पाइप लाइनें व बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं सड़कों पर ल्हासे गिरने से यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। स्कूलों की पढ़ाई भी पिछले तीन महीनों में बाधित रही। कभी छुट्टियों के कारण और कभी सड़कों के बंद होने से विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल नहीं पहुंच सके। लगातार रुकावटों के कारण शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई। क्षेत्रवासी अब प्रशासन से शीघ्र राहत एवं पुनर्बहाली की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि जनजीवन सामान्य हो सके और किसान व विद्यार्थी फिर से अपने कार्यों में जुट सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अगस्त माह में 685 एमएम दर्ज हुई बारिश, आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar