Bareilly News: फॉग लाइट से लैस होंगी रोडवेज की 685 बसें

बरेली। सर्दी को लेकर रोडवेज के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कोहरे से निपटने के लिए परिक्षेत्र की 685 बसों को फॉग लाइट से लैस किया जाएगा। अमूमन नवंबर के पहले सप्ताह से कोहरे की शुरुआत हो जाती है। शनिवार को बसों में फॉग लाइट लगाने के लिए समीक्षा बैठक की गई तो पता चला कि बसों की संख्या के मुताबिक फॉग लाइटें कम हैं। दो सप्ताह में बसों में फॉग लाइटें लगनी हैं। ऐसे में स्टॉक में रखी हुई लाइटों की टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुरानी बसों में वाइपर के रबर को ठीक करने के लिए भी कहा गया है। जो भी बस वर्कशॉप में आएगी, उसमें फॉग लाइटें और वाइपर समेत रिफ्लेक्टर को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: फॉग लाइट से लैस होंगी रोडवेज की 685 बसें #685RoadwaysBusesWillBeEquippedWithFogLights #SubahSamachar