69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री से मिले प्रभावित शिक्षक, कोर्ट में अभ्यर्थियों का पक्ष रखने की उठाई मांग
नियुक्ति की मांग को ईको गार्डेन में धरना दे रहे 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से 11 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में सरकार कीओर से अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूती के साथ रखने की मांग की। मंत्री ने इस मामले में जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। ईको गार्डेन में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने अमरेंद्र पटेल की अगुवाई में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर मुलाकात कर न्याय की मांग की। अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण हम अभ्यर्थी न्याय के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच का फैसला अभ्यर्थियों के पक्ष में आने के बावजूद सरकार की लापरवाही से मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखें और मामला जल्द निस्तारित कराए। अमरेंद्र पटेल ने बताया अभ्यर्थियों की बात सुनने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में जल्द ही विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक करने का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 22:45 IST
69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री से मिले प्रभावित शिक्षक, कोर्ट में अभ्यर्थियों का पक्ष रखने की उठाई मांग #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #69000TeacherRecruitment #69000ShikshakBhartiLatestNews #SubahSamachar