Balrampur News: राप्ती की सुरक्षा व संपर्क मार्ग पर खर्च होंगे 6.91 करोड़

बलरामपुर। राप्ती मुख्य नहर की सुरक्षा व संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने पर छह करोड़ 90 लाख 65 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। आठ स्थानों पर पुलों के अप्रोच की मरम्मत के साथ ही पगडंडियों की पेंटिंग कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। काम पूरा होने के बाद नहर के करीब बसे 40 से अधिक गांवों के 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। सिंचाई की सुविधा बेहतर होने के साथ आवागमन में सुधार होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2019 में राप्ती मुख्य नहर परियोजना का शुभारंभ किया था। छह साल में बाढ़ व बारिश के चलते राप्ती मुख्य नहर के अप्रोच व मार्ग की स्थिति बदहाल हो गई है। इसे ठीक कराने के लिए राप्ती नहर निर्माण मंडल-2 बस्ती ने आठ व नवम मंडल सिंचाई बहराइच ने दो स्थानों पर कार्य कराने की योजना तैयार की है। राप्ती निर्माण मंडल-2 बस्ती ने 80 लाख रुपये से राप्ती मुख्य नहर के 80.33 किलोमीटर से 81.1 किलोमीटर तक और 82.81 किलोमीटर पर पुल के अप्रोच रोड पर पेंटिंग व ईंटों का खड़ंजा लगाने की तैयारी की है। राप्ती मुख्य नहर के 83.5 व 84.8 किलोमीटर पर पुल के अप्रोच की पेंटिंग का काम 84 लाख से करवाया जाएगा। 86.76 किलोमीटर से 87.77 किलोमीटर के मध्य अप्राेच रोड व सर्विस रोड पर खड़ंजा लगाने में 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 46 लाख रुपये से राप्ती मुख्य नहर के 87.82 किलोमीटर से 89.89 किलोमीटर के मध्य अप्रोच की पेंटिंग व ईंटो का खड़ंजा बनवाया जाएगा। 62 लाख रुपये से 91.41 किलोमीटर से 96.87 किलोमीटर के माध्य अप्रोच रोड की पेंटिंग व सर्विस रोड पर ईंटों का खड़ंजा और 46 लाख रुपये से महुआ माइनर के 3.8 किलोमीटर से 4.22 किलोमीटर के मध्य पक्का निर्माण व मिट्टी का काम कराया जाएगा। नवम मंडल सिंचाई बहराइच ने एक करोड़ 11 लाख तीन हजार रुपये से राप्ती मुख्य नहर के बाएं किनारे पर 45.17 किलोमीटर से 46.1 किलोमीटर तक साइड ड्रेन व बैंक के प्रोटेक्शन की योजना बनाई है। दो करोड़ 11 लाख 62 हजार रुपये से राप्ती मुख्य नहर के 49.5 किलोमीटर खरझार नाला पर साइफन के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में नहर के आंतरिक स्लोप पर स्टोन बोल्डर से लाइनिंग कार्य कराने की योजना तैयार की है। (संवाद)खेतों में जलजमाव से मिलेगी निजातगैसड़ी ब्लॉक के भगवानपुर के मजरा दत्तापुर निवासी किसान प्रदीप, राजकरन, मैराज व कय्यूम बताते हैं कि राप्ती मुख्य नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से खेतों से बरसात का पानी नहीं निकल पाता है। खेतों में जलजमाव से फसलों का नुकसान होता है। अप्रोच व पुलिया की मरम्मत होने से किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा, आवागमन भी सुगम होगा।जल्द पूरा कराया जाएगा कामराप्ती मुख्य नहर के आठ स्थानों पर अप्रोच, पुलिया व अन्य कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। बरसात से पहले काम पूरा कराया जाएगा, ताकि किसानों को परेशानी न हो। - संतोष कुमार, एक्सईएन राप्ती नहर निर्माण मंडल-2 बस्ती

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: राप्ती की सुरक्षा व संपर्क मार्ग पर खर्च होंगे 6.91 करोड़ #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar