मुखिया समेत 7 दबंग पत्नी से मालिश करवाते हैं: 16 मिनट लाइव में पत्नी के अवैध संबंध बता जमुई में जान दी
दबंग प्रवृति के धानो ठाकुर, भोला चौधरी, राकेश सिंह, चकवाय के मुखिया पंकज महतो, मिथुन महतो, रसंधर ठाकुर और छोटेलाल ठाकुर मेरे घर आकर पत्नी से तेल-मालिश करवाते हैं। मेरी पत्नी के साथ इनका अवैध संबंध है, मेरी बहन को भी जबरदस्तीऔर भी बहुत कुछ बताते हुए 16 मिनट 39 सेकंड तक फेसबुक लाइव कर नवादा के एक युवक ने जमुई में पुलिस के पास जब्त एक ट्रक में सल्फास खाकर जान दे दी। युवक इसी ट्रक का ड्राइवर था। ट्रक को जमुई पुलिस ने अवैध बालू ढोने के नाम पर जब्त किया था। नवादा निवासी ड्राइवर का ट्रक जमुई में है जब्त, यहीं घटना सुसाइड जमुई जिला मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में बालू जब्ती के बाद खड़े ट्रक में सल्फास की पांच गोली खाकर जान देने वाले की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकवाय गांव निवासी हरे राम के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। रविवार की देर रात अपने ट्रक की केबिन में मोबाइल से फेसबुक पर लाइव वीडियो आकर उसने 16 मिनट 39 सेकंड तक अपनी आपबीती सुनाई और फिर सल्फास की गोली निगल गया। विडियो में बबलू ने गांव के ही दबंग प्रवृति के धानो ठाकुर, भोला चौधरी, राकेश सिंह, चकवाय के मुखिया पंकज महतो, मिथुन महतो, रसंधर ठाकुर व छोटेलाल ठाकुर का नाम लेते हुए बताया कि इन लोगों के साथ मेरी पत्नी का अवैध संबंध है। हर दिन यह लोग घर में आकर पत्नी से तेल मालिश करवाते। पत्नी ने जबरन मेरी बहन को भी बहुत कुछ करने को मजबूर किया है। मां-बाप कमजोर पड़ गए हैं। उन्हें भी मार देंगे। दबंगों के सामने कोई उपाय नहीं दिखने के कारण यह कदम उठाने पर मजबूर हो गया। उल्टी करने लगा तो ले गए अस्पताल, वहीं हो गई मौत आपबीती सुनाते हुए सल्फास खाने के कारण ट्रक चालक की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उल्टी करने लगा। यह देख वहां तैनात चौकीदार ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व आसपास मौजूद ट्रक चालकों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं सोमवार को इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 15:00 IST
मुखिया समेत 7 दबंग पत्नी से मालिश करवाते हैं: 16 मिनट लाइव में पत्नी के अवैध संबंध बता जमुई में जान दी #CityStates #Bihar #Jamui #Nawada #JamuiNews #JamuiCrime #NawadaNews #SubahSamachar