Bihar News: रतनपुर स्टेशन पर सबवे निर्माण के चलते सात घंटे का ब्लॉक, 20 ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट
मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड में रतनपुर स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 16 पर अब सबवे बनाया जा रहा है। इसके लिए आज सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक 7 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इस कारण इस रूट पर चलने वाली 20 ट्रेनों का समय प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ऑपरेशन मैनेजर पवन मिश्रा ने बताया कि सबवे बनाने के लिए 450 टन और 250 टन के दो बड़े क्रेन लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह तीसरा मेगा ब्लॉक है। इससे पहले सुल्तानगंज-अकबरनगर और अभयपुर स्टेशन के पास भी ऐसा ब्लॉक लिया गया था। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है और कुछ का समय बदला गया है। रतनपुर स्टेशन के पास सबवे निर्माण को लेकर शनिवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रेलवे ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द या समय बदला गया है। जो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं: 73430 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर (डाउन) 73429 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर (अप) 63423 जमालपुर-किऊल पैसेंजर (अप) 63424 किऊल-जमालपुर पैसेंजर (डाउन) अन्य प्रभावित ट्रेनें: 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस अब भागलपुर तक जाकर वहीं से मालदा टाउन के लिए लौटेगी। 13229 गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस शनिवार को किऊल से ही वापस राजेंद्र नगर लौटेगी। 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर मेमू ट्रेन अब भागलपुर तक ही चलेगी, जमालपुर नहीं आएगी। 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन को 30 मिनट रोकर चलाया जाएगा। यह भी पढ़ें:4415 करोड़ रुपये की यह परियोजना बाढ़ की समस्या से निपटने में करेगी मदद, पढ़िए पूरी खबर जो ट्रेनें देर से चलेंगी (रीशेड्यूल): ट्रेन संख्या नाम पुराना समय नया समय 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 11:55 15:55 22405 गरीब रथ एक्सप्रेस 13:55 18:55 53408 जमालपुर-हाट पैसेंजर 14:08 16:18 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 14:05 16:05 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 9:30 12:00 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 5:20 10:20 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15:20 20:20
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 12:40 IST
Bihar News: रतनपुर स्टेशन पर सबवे निर्माण के चलते सात घंटे का ब्लॉक, 20 ट्रेनें प्रभावित, यहां देखें लिस्ट #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #BiharNewsInHindi #SubahSamachar